Saturday, June 20, 2020

Do Solar eclipse and Lunar eclipse are harmful for mankind and rest universe?

On 21st June, 2020 and incident of full Solar eclipse will happen in India. This full Solar eclipse will start in India at 9:15:58 AM IST and will last till 03:04:01 PM IST. This Celestial incident will not happen first time in the world, but strange stories are being told regarding this Celestial incident. In our country a few electronic media channels are creating panic among the people conveying them to be aware of this Celestial incident. The aim of this kind of telecasting of our electronic media seems to frighten people from this Celestial incident as they are creating this rumour that life on this planet will be destroyed when this full Solar eclipse will happen. Thus news channels are working for driving the people towards darkness. 

Today our age is known as a scientific age, so we tried to verify every incident logically and scientifically. The incident of Solar eclipse and Lunar eclipse should also be verified on logically and scientifically. According to geographical theory, when Sun, Moon and Earth come in a line, the Sun eclipse happen. And when Moon, Sun and Earth come in a line, the Moon eclipse happen. This is a common Celestial incident as revolving it axis Sun, Moon & Earth and Moon, Sun & Earth often come into one line, so we experienced Solar and Lunar eclipse. This geographical incident is seen in the world as a harmless incidents for the mankind and no one heed attention towards it. One spectacular effect of Solar and Lunar eclipse is seen in Ocean where incidents of tide ebbs happen.

It should be remembered here that Solar and Lunar eclipses are not new incidents in the world. It have been happening after very creation of the universe, when human beings had not been created on this earth. When Almighty God created human beings on this earth, he tried to understand the happenings of these Celestial phenomenas. In the beginning human beings could had been apprehensive about happenings of Celestial phenomena because they have no knowledge about them. But with the development of Science & Technology, perception of human beings about the Celestial phenomenas began to change and feelings of fear about happenings of Celestial phenomenas began ceasing gradually. But now outlook of all human beings relating happenings of Celestial phenomenas have been changed totally because they now consider them as a natural phenomenas. On the contrary of it, in India majority of people yet have feelings of fears. The Astrologers play main role in creating panic among the people as these occasions bring opportunity for their big incomes. It is misfortune for our country that people believe in Dogmas while rest people of the world have adopted the road which make them such travellers who are search of truth.



- Rohit Sharma Vishwakarma



क्या सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण मानव के लिए और बाकी ब्रह्माण्ड के लिए हानिकारक होता है?

आगामी 21 जून 2020 को भारत में पूर्ण सूर्य ग्रहण होने जा रहा है। यह सूर्य ग्रहण भारत में सुबह 9 बजकर 15 मिनट 58 सेकंड पर शुरू होकर दोपहर 3 बजकर 4 मिनट 1 सेकंड पर समाप्त होगा। यह पूर्ण सूर्य ग्रहण दुनिया में पहली बार नहीं घटित होगा लेकिन इस आकाशीय घटना के बारे में अजीब बातें बताई जा रही हैं। हमारे देश में कुछ इलेक्ट्रॉनिक चैनल्स लोगों में ये कहकर भय पैदा कर रहे हैं कि वें इस आकाशीय घटना से बचकर रहें। इन इलेक्ट्रॉनिक चैनलों का मकसद ये मालूम होता है कि वें इस आकाशीय घटना का उल्लेख कर लोगों को भयभीत करें क्योंकि यें यह अफवाह फैला रहे हैं कि इस पूर्ण सूर्य ग्रहण के दिन धरती से जीवन समाप्त हो जाएगा। इस प्रकार ये चैनल लोगों को अंधकार की ओर धकेल रहे हैं।                   

आज का युग विज्ञान के युग के तौर पर जाना जाता है इसलिए आज हम किसी भी घटना को तर्क और विज्ञान की कसौटी पर रखते हैं। सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण की घटनाओं जैसी आकाशीय घटनाओं को भी हमें तर्क और विज्ञान की कसौटी पर रखना चाहिए। भौगोलिक सिद्धांत के अनुसार जब धरती अपनी धुरी पर घूमते हुए इस स्थिति में आ जाती है कि धरती, चंद्रमा और सूर्य एक लाइन में हो जाते हैं तब सूर्य ग्रहण होता है और जब चंद्रमा, सूर्य और धरती एक लाइन में आ जाते हैं तो चंद्रग्रहण होता है। यह एक सामान्य आकाशीय घटना है क्योंकि धरती की अपनी धुरी पर घूमने की स्थिति में प्रायः सूर्य, चंद्रमा, धरती और चंद्रमा सूर्य, धरती एक लाइन में आते रहते हैं तथा सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण की घटनाएं होती रहती हैं। यह भौगोलिक घटना विश्व में हानिकारक नहीं मानी जाती है, इसलिए लोग इन भौगोलिक घटनाओं की तरफ ध्यान नहीं देते हैं। इन आकाशीय घटनाओं का एक खास प्रभाव समुद्र की सतह पर नजर आता है जहां सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण के वक्त समुद्र में ज्वारभाटा आता है। 

यह स्मरणीय रहे कि सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण की घटना दुनिया में पहली बार नहीं घट रही है। यह घटनाएं ब्रह्मांड की उत्पत्ति के फौरन बाद से घट रही हैं, जब धरती पर मानव की उत्पत्ति नहीं हुई थी। जब ईश्वर ने मनुष्य को धरती पर पैदा किया तब उसने इन आकाशीय घटनाओं को समझने की कोशिश की। शुरू में मनुष्य इन आकाशीय घटनाओं को लेकर आशंकित रहा होगा क्योंकि उनके बारे में इसे कोई ज्ञान नहीं था। लेकिन विज्ञान और टेक्नोलॉजी की तरक्की के साथ इन आकाशीय घटनाओं के बारे में मनुष्य के विचार में बदलाव आता गया और इस प्रकार उनका इन घटनाओं से डरने की भावना धीरे-धीरे समाप्त होती गई। लेकिन अब इन भौगोलिक घटनाओं को लेकर मनुष्य की सोच बिल्कुल बदल गई क्योंकि अब वें इन्हें प्राकृतिक घटनाओं के तौर पर देखते हैं। इसके विपरीत भारत में इन आकाशीय घटनाओं से लोगों में अभी भी डर व्याप्त है। लोगों में डर फैलाने की अहम भूमिका ज्योतिषी निभा रहे हैं क्योंकि यह घटनाएं उनको मोटी कमाई करने का अवसर प्रदान करती हैं। यह हमारे देश के लिए दुर्भाग्य की बात है कि लोगों में अभी भी अंधविश्वास पाया जाता है, जबकि बाकी दुनिया के लोगों ने उस रास्ते को अपनाया है जो उन्हें सच्चाई की ओर ले जाता है।


- रोहित शर्मा विश्वकर्मा



Modi government is upset over media coverage of migrant labourers.

Still migration of migrant labourers is continued from the different parts of the country. While Railway has claimed about shifting of near about 56 lacs migrant labourers to their home towns by running special 'Shramik Trains'. Now Modi government and its Railway Ministry have come to this conclusion they have accomplished their jobs of shifting of all labourers to their hometowns. But the fact is still near about 4 crores migrant labourers have been left for facing miseries as they themselves started their journey on foot for reaching their hometowns. These migrant labourers are been seen travelling on foot today too. In fact Modi government could not imagine about this horrible problem to be beget from lockdown. How could it make plan for their shifting to their hometowns from different parts of the country? Then it is very clear that Modi government has not thought about any plan for lockdown.

The Migration of migrant labourers from different parts of the country in such a huge number is historic. No incident is parallel to it is found in our history. On the occasion of partition shifting of population from India to Pakistan and vice versa also took place in which more than 1 crore people were seen leaving their original country for their wished one but this migration of population was different from the migration of migrant labourers of our country. The Migration of migrant labourers of different parts of our country is result of inaction of Modi government. In fact Corona Virus has brought this truth before the world that Modi government is unable to tackle such problems. The reason is that no scientific thinking is prevailing among those who are running the government. It can be understood by the statement of Prime Minister Narendra Modi in which he has advised the countrymen to take help of Yoga & Ayurveda for fighting Corona Virus. Since the scenes of migrant labourers in all over country began coming into light resulting in media turned its attention towards it and gave widely coverage of it which attracted attention of Judges of Supreme Court who took notice of migration of migrant labourers and issued notice to the Central government for telling the court about measures taken by it for solving their problems. Appearing for the Central Government in the court, the Solicitor General Tushar Mehta putting the "Government's point before the court gave details about the measures taken by the government in connection of migrant labourers". The Solicitor General of India was very angry over the media coverage of migration of migrant labourers. He called media Vultures which present such kind of story in exaggerated way. In his views media coverage of migration of migrant labourers is maligning the image of Central Government which is not a good job. This statement given by Solicitor General of India in the Supreme Court hints it that Modi government is upset by media coverage of migration of migrant labourers because Modi government understand that it has tarnished the image of Modi government by telling the word about its total failure in dealing the situation being faced by the country. It should be remembered here that no earlier government in the centre had objected on the media reporting on an issue as they respected constitutional rights of the fourth pillar of democracy. But in contrast Modi Government have no respect for any Democratic institution. So, it openly expressed its angle about the fourth pillar of democracy. This news is in circulation that if Modi government again came into power in 2024 Lok Sabha election, the democratic system in our country will be abolished forever. Modi government which have such kind of thinkings can do anything capable to damage democracy.

Now Corona Virus have been spreading very speedly in our country resulting in India has been included among 6th most affected countries in the world and if this trend is continued indicating horrible situation of Corona Epidemic to be reached soon in our country. It is very strange that Modi government has taken decision of 'unlocking' of Lockdown while Corona Virus has reached at alarming level. According to the experts Corona Virus has not reached at peak in India. Keeping this prediction in view, no sensible person will justify the decision of 'unlocking' of lockdown of Modi government because it is inviting Corona Virus to be spread speedly. It is the reason that prediction about 20 to 22 lacs Corona Positive cases in our country. At the end of June has been made. All of us that Modi government is not very much concerned for controlling this killer virus. In this situation what will happen in the country to be seen in the future.



- Rohit Sharma Vishwakarma




Thursday, June 11, 2020

प्रवासी मज़दूरों के पलायन पर मीडिया कवरेज से मोदी सरकार घबराई।






अब भी देश के विभिन्न हिस्सों से प्रवासी मज़दूरों का पलायन जारी है। जबकि रेलवे ने दावा किया है कि इसके द्वारा 'स्पेशल श्रमिक' ट्रेनों को चलाकर लगभग 56 लाख प्रवासी मज़दूरों को उनके शहरों तक पहुँचाया है। अब मोदी सरकार और रेलवे विभाग इस नतीजे पर पहुँचे हैं कि सभी प्रवासी मज़दूरों को उनके शहरों तक पहुँचाने का काम पूरा कर लिया गया है। लेकिन वास्तविकता यह है कि लगभग 4 करोड़ उन प्रवासी मज़दूरों को यातना, दुख, कष्ट और मुसीबत झेलने के लिए छोड़ दिया गया जो पैदल ही अपने शहरों तक पहुँचने के लिए निकल पड़े। आज भी इन प्रवासी मज़दूरों को देश के विभिन्न हिस्सों में सड़कों पर पैदल सफ़र करते हुए देखा जा सकता है। वास्तविकता यह है कि मोदी सरकार लॉकडाउन से उत्पन्न होने वाली समस्या की कल्पना ही नहीं कर सकी। इससे यह बात निकलकर आती है कि मोदी सरकार इन प्रवासी मज़दूरों को देश के विभिन्न हिस्सों से निकालकर उनके शहरों तक पहुँचाने की योजना कैसे बना सकती थी? इससे यह भी स्पष्ट हो जाता है कि मोदी सरकार ने लॉकडाउन लगाने के लिए कोई योजना नहीं बनाई।

देश के विभिन्न हिस्सों से प्रवासी मज़दूरों का इतनी भारी संख्या में पलायन ऐतिहासिक हो गया है। हमारे इतिहास में इस तरह की किसी और घटना का उल्लेख नहीं मिलता है। अगर कोई ऐसा उल्लेख मिलता है तो वह भारत के बँटवारे के समय आबादियों के स्थानांतरण की घटना है। जब लगभग 1.5 करोड़ लोग भारत से पाकिस्तान गए और पाकिस्तान से भारत आए। लेकिन प्रवासी मज़दूरों के स्थानांतरण की घटना देश के बँटवारे के बाद हुई आबादियों के स्थानांतरण की घटना से भिन्न है। प्रवासी मज़दूरों का देश के विभिन्न हिस्सों से पलायन मोदी सरकार की अकरमता का नतीजा है। वास्तव में कोरोना महामारी ने दुनिया के सामने यह सच पेश कर दिया कि मोदी सरकार इस समस्या से निपटने में अयोग्य है। इसका कारण यह है कि सरकार चलाने वालों में वैज्ञानिक सोच बिल्कुल नहीं पाई जाती है। इसका सबूत यह है कि प्रधानमँत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं यह कहा है कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए योग और आयुर्वेद का सहारा लिया जाए। जब प्रवासी मज़दूरों के पलायन का दृश्य दुनिया के सामने आने लगा तब मीडिया का ध्यान इधर आकर्षित हुआ और इसके द्वारा इसका विस्तार से कवरेज किया गया जिसने सर्वोच्च न्यायालय के जजों का ध्यान आकर्षित किया और उन्होंने इस मामले को अपने संज्ञान में लेकर केंद्र सरकार को नोटिस भेजा कि वह बताए कि सड़कों पर पैदल चल रहे प्रवासी मज़दूरों की मदद के संबंध में उसने क्या कदम उठाए हैं? केंद्र सरकार की ओर से अदालत में पेश होकर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने केंद्र सरकार के पक्ष को रखते हुए प्रवासी मज़दूरों के संबंध में सरकार की ओर से उठाए गए कदम की जानकारी दी। सॉलिसिटर जनरल प्रवासी मज़दूरों के पलायन की घटना को मीडिया द्वारा विस्तृत कवरेज दिए जाने पर बहुत क्रोधित थे। उन्होंने मीडिया को गिद्ध बताया और कहा कि मीडिया घटनाओं को बहुत बढ़ा-चढ़ाकर प्रस्तुत करता है। उनकी नज़र में प्रवासी मज़दूरों पर मीडिया कवरेज से केंद्र सरकार की छवि खराब हुई है। सर्वोच्च न्यायालय ने भारत के सॉलिसिटर जनरल द्वारा रखे गए सरकार के पक्ष से यह इशारा मिलता है कि मोदी सरकार मीडिया द्वारा प्रवासी मज़दूरों के बारे में की गई विस्तृत रिपोर्टिंग से घबरा गई है क्योंकि मोदी सरकार यह समझती है कि इसने मोदी प्रकार की छवि को दुनिया को यह बताकर कलंकित किया है कि मोदी सरकार लॉकडाउन से उत्पन्न हुई परिस्थितियों से निपटने में पूरी तरह असफ़ल हुई है। यह बात यहाँ स्मरणीय है कि पहले की किसी भी सरकार ने किसी मुद्दे पर की गई मीडिया रिपोर्टिंग पर आपत्ति नहीं जताई क्योंकि वें लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के संवैधानिक अधिकार का सम्मान करती थीं। इसके विपरीत मोदी सरकार द्वारा किसी भी संवैधानिक संस्था का सम्मान नहीं किया जा रहा है। इसलिए इसमें लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के खिलाफ़ अपने विचार को खुलकर व्यक्त कर दिया है। जनता में यह खबर बहुत गर्म है कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जीतती है और मोदी के नेतृत्व में सरकार बनती है तो देश में हमेशा के लिए लोकतंत्र का खात्मा कर दिया जाएगा। इसके सबूत में अमित शाह का यह बयान उल्लेखित किया जाता है कि भाजपा देश पर 2050 तक राज करेगी। इस प्रकार के विचारों को रखने वाली मोदी सरकार देश के लोकतांत्रिक ढाँचे को नुकसान पहुँचाने के लिए कुछ भी कर सकती है।

अब कोरोना महामारी देश में बहुत तेजी़ से फैल रही है जिसके नतीजे में भारत दुनिया के उन 6 देशों में शामिल हो गया है जो कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है और अगर कोरोना महामारी के फैलने का यह रुझान जारी रहा तो जून के अंत तक देश में इससे भयावह स्थिति पैदा हो सकती है। यह बहुत आश्चर्यजनक बात है कि मोदी सरकार ने लॉकडाउन को 'अनलॉक' करने का फैसला किया है जबकि कोरोना महामारी का फैलाव बहुत ही खतरनाक स्तर पर पहुँच गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना महामारी का फैलाव भारत में अभी 'पीक' (चरम) पर नहीं पहुँचा है। इस भविष्यवाणी को सामने रखकर कोई भी अक्लमंद आदमी लॉकडाउन को 'अनलॉक' करने के मोदी सरकार के फैसले को न्यायोचित नहीं ठहराएगा क्योंकि यह कोरोना महामारी को देश में बहुत तेज़ी से फैलने का आमंत्रण दे रहा है। यही कारण है कि हमारे देश में जून के अंत तक 20 से 22 लाख तक कोरोना पॉज़िटिव केस होने की भविष्यवाणी की जा रही है। हम सभी देख रहे हैं कि मोदी सरकार कोरोना महामारी को नियंत्रण करने के लिए कोई खास कदम नहीं उठा रही है। ऐसी स्थिति में हमारे देश में कोरोना महामारी की कैसी भयावह स्थिति होगी यह तो भविष्य ही बताएगा।


- रोहित शर्मा विश्वकर्मा 

Wednesday, June 3, 2020

नेकी की मिसाल बने विधायक ओम प्रकाश शर्मा।

नेक इंसान नेकी करने के अपने कर्म में कभी पीछे नहीं रहता। उसे जब भी जहाँ भी नेकी करने का मौका मिलता है वह उसे अंजाम अवश्य देता है। लॉकडाउन के दौरान जब गरीब और निर्धन लोग भूख-प्यास का सामना कर रहे थे तो ऐसी स्थिति में बहुत से नेक इंसानों ने अपने सामर्थ्य के अनुसार उन लोगों की मदद की और सामर्थ्यवान लोगों को नेकी करने के लिए प्रेरित किया। ऐसे ही लोगों में विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ओमप्रकाश शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के गरीब और बेसहारा लोगों की खुलकर मदद की। उनके भोजन का प्रबंध किया और विशेषकर अपने क्षेत्र के सभी मंदिरों के पुजारियों को 5100/- रुपये और राशन उपलब्ध कराया। इनके इस प्रशंसनीय कदम की क्षेत्र में काफ़ी चर्चा है। भाजपा विधायक होने के बावजूद ओमप्रकाश शर्मा ने अपने क्षेत्र के हर धर्म के गरीबों और बेसहारा लोगों की मदद की और अपनी नेकी का परिचय दिया जो किसी विशेष धर्म जाति और संप्रदाय तक सीमित नहीं रहती। वास्तव में नेक आदमी उस ठंडी हवा के समान होता है जिसकी ठंडक समाज के सभी वर्गों को बिना भेदभाव के लाभान्वित करती है।

- रोहित शर्मा विश्वकर्मा




Tuesday, June 2, 2020

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार जैसे बहरूपिये से मुसलमान होशियार रहे!



आरएसएस प्रचारक और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार ने हाल के अपने एक ब़यान में तब़लीगी ज़मात पर यह आरोप लगाया है कि भारत में कोरोना महामारी को विध्वंसक स्थिति तक पहुँचाने में इसकी मुख्य भूमिका है। इसने कहा कि भारत में कोरोना का फैलाव तब़लीगी ज़मात के कारण हुआ। उल्लेखनीय है कि जब तब़लीगी ज़मात के मरकज़ पर सरकारी छापा पड़ा तो उस समय मरकज़ में लगभग 3,000 मुसलमान थे और उन्हें वहाँ से निकाला गया। इनमें से 1800 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे और सभी को भारत के विभिन्न क्षेत्रों में क्वारंटीन कर दिया था। कुछ मरकज़ पर छापे से पहले बाहर आ गए थे और इधर-उधर छुप गए थे। बाद में वे भी पकड़े गए और क्वारंटीन में रख दिए गए। उस समय भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल सँख्या 40-42 हज़ार थीं। अब कोरोना से संक्रमित लोगों की  सँख्या 1 लाख 82 हज़ार हो गई है और हर रोज़ इस सँख्या में 5 से 7 हज़ार की बढ़ोतरी हो रही है। अगर इसी रफ़्तार से यह संख्या बढ़ती रही तो चँद दिनों में देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की सँख्या 2 लाख हो जाएगी। आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार यह बताए कि कोरोना संक्रमित मरीजों की यह सँख्या तब़लीगी ज़मात के कारण पहुँची है? और यही सवाल मोदी के उन चाटुकार चैनलों से भी है जो भारत में कोरोना महामारी के फैलने के लिए तब़लीगी ज़मात को ज़िम्मेदार ठहरा रहे थे? इंद्रेश कुमार को क्या यह हकी़कत नहीं मालूम है कि मरकज़ पर छापा पड़ने से कई दिनों पहले मरकज़ के ज़िम्मेदारों ने अपने मरकज़ पर मौजूद 3000 लोगों की सूचना दे दी थी और उनके निकाले जाने की व्यवस्था किए जाने को कहा था। यह सब रिकॉर्ड में मौजूद है लेकिन अधिकारियों द्वारा इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया गया। अंत में मरकज़ पर छापा मारकर तब़लीगी ज़मात को ख़लनायक बना दिया गया और मीडिया से यह प्रचार करा दिया गया कि तब़लीगी ज़मात के लोगों से भारत में कोरोना महामारी बहुत ज़्यादा फैली।

अब जबकि कोरोना महामारी मज़दूरों के पलायन से बेहिसाब बढ़ रही है तो आरएसएस का यह नेता अपनी ज़बान क्यों नहीं खोल रहा है? क्या यह गूँगा, बहरा और अँधा हो गया है कि उसे कोरोना महामारी के तेज़ी से फैलाव की जानकारी नहीं मिल रही है? वास्तव में आरएसएस नेता होने के कारण इंद्रेश कुमार देश के मुसलमानों का कभी हितैषी हो ही नहीं सकता। इसलिए वह मुसलमानों के खिलाफ़ झूठा प्रचार करने में पीछे नहीं रहता है। यह बात देश का मुसलमान अच्छी तरह जानता है। इंद्रेश कुमार ने मुसलमानों की सोच को बदलने के लिए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच बना रखा है। इसमें कुछ 'मु़नाफ़िक़' मुसलमान शामिल हैं जो इंद्रेश कुमार की 'हाँ में हाँ' मिलाते हैं। इन 'मुनाफ़िक' मुसलमानों में किसी का यह साहस नहीं होता है कि वह इंद्रेश कुमार का विरोध करे। वास्तव में 'मुस्लिम राष्ट्रीय मंच' के यह मुनाफ़िक़ मुसलमान इस संगठन में इसलिए शामिल हुए हैं कि वह इंद्रेश कुमार के ज़रिए सरकारी फ़ायदा उठा सकें। आरएसएस का यह बहरूपिया नेता मुसलमानों की जड़ काटने में लगा हुआ है जिसका समर्थन 'मुस्लिम राष्ट्रीय मंच' के मुसलमान करते रहते हैं। इस बहरूपिये द्वारा मुसलमानों से संबंधित कई मामलों पर अभियान चलाया गया जिनमें तीन तलाक़ और बाबरी मस्जिद-राम मंदिर का मुद्दा शामिल है। यह दोनों मामले अदालत में विचाराधीन थे और इन दोनों मामलों पर अदालत द्वारा फैसला दिया जा चुका है। लेकिन इंद्रेश कुमार द्वारा इन दोनों पर अभियान चलाए जाने के दौरान मुसलमानों की खूब जड़ खोदी गई। जहाँ तीन तलाक़ मामले की इसने अपने मुनाफ़िक़ मुसलमानों द्वारा कटु आलोचना कराई और तलाक़ की व्यवस्था को अमान्य बताया गया। वहीं राम मंदिर मुद्दे पर इसने राम को मुसलमानों का पूर्वज बताया। इसलिए उनसे राम मंदिर निर्माण का समर्थन करने पर जो़र दिया। दूसरे शब्दों में उसने देश के मुसलमानों को हिंदू बताने की बात कही और उनके मुनाफ़िक़ मुसलमान इसके इस बक़वास पर चुप्पी साधे रहे। इसी के साथ आरएसएस का यह बहरूपिया देश के मुसलमानों को 'घर वापसी' के लिए जो़र देता रहता है अर्थात वह इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म पुनः स्वीकार कर लें। जिन मुसलमानों को अपना दीन और मज़हब प्यारा है वें इसके करीब तक नहीं आते और मुनाफ़िक़ मुसलमान इसको घेरे रहते हैं।

- रोहित शर्मा विश्वकर्मा 

यूक्रेन रूस का 'आसान निवाला' नहीं बन पाएगा

रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले का आज चौथा दिन है और रूस के इरादों से ऐसा लग रहा है कि रूस अपने हमलों को ज़ारी रखेगा। यद्यपि दुनिया के सारे देश रू...