काफ़ी लम्बे समय से देश के विभिन्न वर्गों द्वारा अनुच्छेद 370 और धारा 35 A को समाप्त करने की मांग मोदी सरकार ने विचार करते हुए जम्मू, लद्दाख़ और कश्मीर घाटी को अलग राज्य बनाने का ऐलान कर दिया। मीडिया रिर्पोटों के मुताबिक जम्मू, लद्दाख और कश्मीर घाटी को एक दूसरे से अलग कर दिया गया और तीन अलग राज्यों में बना दिया गया। अनुच्छेद 370 और धारा 35 A धारा देश के बहुत ही विवादित मुद्दे थे। इससे पहले की सभी केंद्रीय सरकारें इन संवैधानिक प्रबंधों को ख़त्म करने से डरती रही हैं लेकिन मोदी सरकार ने इन संवैधानिक प्रबंधों को ख़त्म करने का साहस किया। इससे पहले की केंद्रीय सरकारें इस बात से डरती थीं कि अगर इन विशेष संवैधानिक प्रबंधों को ख़त्म किया गया तो कश्मीर घाटी को हमें हाथ से धोना पड़ेगा। ऐसा लगता है कि मोदी सरकार ने कश्मीर घाटी को भारत से अलग करने की आतंकवादियों की कोशिश के ख़िलाफ सभी सुरक्षात्मक इंतेज़ाम कर लिए हैं। शंका जताई जाती है कि अब कश्मीर में आतंकवादी उस वक्त तक ख़ामोश नहीं बैठेंगे जब तक के कश्मीर घाटी को भारत से अलग नहीं कर लेंगे।
- रोहित शर्मा विश्वकर्मा
- रोहित शर्मा विश्वकर्मा
No comments:
Post a Comment