राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दिए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी मृणावस्था में चली गई है। गांधी परिवार के वफ़ादार ये चाहते हैं कि राहुल गांधी अपना इस्तीफ़ा वापस लें और पार्टी के अध्यक्ष बने रहें। यें समझते हैं कि गांधी परिवार के अलावा कोई भी पार्टी को नहीं चला सकता। पार्टी के नए अध्यक्ष को चुनने के लिए आज कांग्रेस कार्य कमिटी (CWC) की मीटिंग हो रही है। 1:30 बजे तक हुई पहली मीटिंग में सीडब्ल्यूसी नए अध्यक्ष चुनने में सफल नहीं हो पाई। सीडब्ल्यूसी की अगली मीटिंग रात 8 बजे से शुरू होगी। क्या पार्टी नए अध्यक्ष का चुनाव अगली मीटिंग में कर पाएगी? गांधी परिवार के वफ़ादार यही चाहते हैं कि राहुल गांधी अपना इस्तीफ़ा वापस लें और पार्टी को आगे बढ़ाएं लेकिन राहुल गांधी खुद कह चुके हैं कि वो पार्टी के अध्यक्ष पद का पद कभी नहीं संभालेंगे। ऐसी स्थिति में सीडब्ल्यूसी के पास नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए कोई विकल्प नहीं है इसलिए सीडब्ल्यूसी के लिए नए अध्यक्ष का चुनाव करना बहुत मुश्किल काम है।
- रोहित शर्मा विश्वकर्मा
No comments:
Post a Comment